Post – 2018-06-02

क्या होता है
जब कुछ नहीं होता
सब कुछ करने के बाद?

यह समझ पैदा होती है
‘तरीका गलत था।’

क्या होता है
यदि समझ भी न हो पैदा?

येचुरी पैदा होता है
दहाड़ के साथ
‘हम जगह पैदा कर रहे हैं
दूसरों के होने के लिए।’