डर लगे है
हो रहा है इतनी तेजी से विकास
कल को राहुल भी उछलकर
आदमी हो जाएगा।
तोड़ने की लत है उसकी
गोड़ पाएगा नहीं
डर है परती खेत में
केवल जहर बो जाएगा।
(राहुल =लाहुर छोटा, बच्चा जैस लहुरा बीर= बुद्ध, क्योंकि बड़े वीर =महावीर, आदमी= प्रौढ़)
डर लगे है
हो रहा है इतनी तेजी से विकास
कल को राहुल भी उछलकर
आदमी हो जाएगा।
तोड़ने की लत है उसकी
गोड़ पाएगा नहीं
डर है परती खेत में
केवल जहर बो जाएगा।
(राहुल =लाहुर छोटा, बच्चा जैस लहुरा बीर= बुद्ध, क्योंकि बड़े वीर =महावीर, आदमी= प्रौढ़)