कभी कभी समाचार न मिलना ही अच्छा समाचार होता है। पहला झटका झेल जाने के बाद और सुयोग्य डाक्टर का सहारा मिल जाने के बाद आशा है राजकिशोर जी की हालत पूरी तरह सुधर जाएगी, इस समय भी सुधर जारी होगा फिर भी यदि किसी को उनकी अद्यतन हालत का पता हो तो सूचित करें।