ज़िंदगी पुरनम थीं, आंखें खुश्क, दिल बेजार था।
जब तलक तुझ पर फिदा था, जब तलक तू यार था।
————————————–
कहना चाहा उसे कहा ही नहीं
इतना गाफिल कभी रहा ही नहीं।
किस तरह तूने बचा कर रक्खा
दिल किसी को कभी दिया ही नहीं।
—————————————-
दिल की बीरानियों का क्या कहना
उजड़ चुके तो बसे लगते हैं ।।