Post – 2017-11-25

उस दिल को दुआ दो जो अब रहा ही नहीं।
लोगों ने सुना मैने वह कहा ही नहीं।
कहते हैं लोग रहता था भगवान यहां।
जब था तो न था कोई, अब रहा ही नहीं।