Post – 2017-11-18

प्रतीक्षा

समय आयेगा जब हम कहेंगे
‘समय आ गया
‘जिसकी प्रतीक्षा थी हमें!’
यदि होगा ऐसा समय
किसी भविष्य में
इतिहास में तो अदृश्य है!

_______

बहस

मैं कहूँगा यह सच है
तुम कहोगे ‘गलत’
मैं मान लूंगा, ‘ हम दोनों सही हैं’
तुम मान पाओगे क्या ?

—————-

ओं शांतिः

कविता हमारी जरूरत न रही
हम कविता की जरूरत हैं
वह मर रही है
उसे गंगाजल चाहिए
और लो
गंगा में गंगाजल तक नहीं!