Post – 2017-09-13

जिन्हें वर्तमान सरकार से हर दृष्टि से निराशा है उनके भाग्य जग गए. राहुल ने घोषित कर दिया वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. अब ऐसे लोगों को चन्दा करके उनकी कुर्सी का आर्डर किसी बढ़ई को दे देना चाहिए.