डा श्रीगोपाल काबरा के अहा! जिन्दगी के अगस्त २०१७ में प्रकाशित लेख से। बीआरडी कालेज व्यापक भ्रष्टता से ग्रस्त रहा है यह तथ्य तो जांच के बाद आया पर इसके कारण ही वयापक गन्दगी के लिए कुख्या रहा जिसे लेकर योगी पहले से अपनी चिन्ता जता रहे थे। क्या इसके कारण हास्पिटल परिसर स्वय. असाधय विषाणुओं का केन्द्र बन गया है जो मौतों पर ननियंत्रण नहूीं हो पा रहा।