Post – 2017-08-19

हंसने से पहले सोचो
किस पर हंस रहे हो
हंसने से पहले समझो
क्या सही वक्त है हँसने का
हंसने से पहले पूछो
हुजूर क्या मैं हंस सकता हूँ
अनुमति मिलने के बाद
कोशिश करोगे हंसने की
हंस न पाओगे.
लोग तुम पर हँसेंगे –
इतनी शर्तों के बाद भी
हंस रहा है यह आदमी ?
पता लगाओ
रोबोट तो नहीं !