Post – 2017-07-24

मैं अभी कल के वादे के अनुसार नजर अपनी अपनी का अगला हिस्सा लिखने जा रहा था कि फेसबुक ने पिछले साल आज के दिन लिखी एक तुकबन्दी पेश कर दी। इसे मैंने इसलिए साझा कर लिया कि मेरा आधा जवाब इसमें दिया जा चुका है । आधा कुछ देर बाद।