Post – 2017-07-21

हिन्दू राष्ट्रवाद का दमन

हिन्दू राष्ट्रवाद का दमन करने के लिए इन्दिरा जी ने आपात काल लगाया था। पता नहीं क्यों उसमें हिन्दुओं से अधिक परेशान मुसलमान ही हो गए थे। हिन्दू राष्ट्रवाद को रोकने के लिए मणिशंकर ऐयर और खुर्शीद आलम खान पाकिस्तान हो आए थो, “तुम कश्मीर में उूधम मचाओ हम तुम्हारे साथ है। सेना पर हमला तुम करो सेना की कार्रवाई की आलोचना और दंगाइयों का समर्थन हम करेंगे।” हिन्दू राष्ट्रवाद को खत्म करने के लिए सुनते हैं राहुल और प्रियंका चीनी दूतावास में नाश्ते पर पहुंच गए, “तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं।” शायद सोनिया जी ने कहा “मैं नाश्ते में नही तुम्हारे विजय भोज में शरीक होना चाहती हूं।” मेरा खयाल है कि हिन्दू राष्ट्रवाद को परास्त करने के लिए हमारे सभी सेक्युलर मित्र चीन की धमकी के हकीकत में बदलने का समथन करेंगे। “जिसका राष्ट्र है वह बचाए, हम तो राज से और राजघराने से वास्ता रखते हैं। जब राज ही चला गया तो देश लेकर क्या करेंगे?” मैं इन गतिविधियों और उक्तियों को राष्ट्रघाती नहीं कहूंगा, क्योंकि ऐसा कहना या सोचना फासिज्म का समर्थन है।