Post – 2017-07-05

दिल जो अपना है तो यह दर्द पराया तो नहीं
साथ लम्बा है औ’ आगे भी चलेगा साहब।
इसको सहलाइये बहलाइये न तो उसको
मिट गया एक तो दूजा न मिलेगा साहब।।