यह दुर्भाग्य की बात है कि लोग ज्योतिष जैसे विज्ञान और फेस बुक जैसे एक एक सेकंड की खबर रखने वाले खोजी की बातों पर भी विश्वास नही करते. फेसबुक की यह भविष्यवाणी निराधार नही है. उनके गहरे खोज का नतीजा है. विश्वास न हो तो मेरी फेस बुक पर काफी दिन पहले पोस्ट की गई कविता तलाश कर पढ़ें. अपने साए से भी कुछ हट कर खड़ी है शायद. पर मैंने उस सुंदरी से अर्ज किया था कि तुझे इतनी जल्दी क्या है. थोडा और रुक जा. कुछ और काम बाकी है. इसलिए बारात कि तैयारी जितनी देर से हो उतनी ही रौनक रहेगी. और जहाँ तक उसके फिल्म स्टार होने की बात है तो हाल की यह तुकबंदी:
जमीं पर जब सितारे कुछ परेशां थे तो हम भी थे
सितारों की परेशानी के कुछ हकदार हम भी थे।
जमी पर आ गए कैसे हैं अपना आसमां खोकर
यह तेवर देख कुर्बानी की कुछ कुर्बान हम भी थे।
सितारों फूल बरसाओ अगर हो फूल हासिल तो
जमीं पर आ भी जाओ कह के खुद हैरान हम भी थे।
समझने में लगी गुद्दत सितारे कागजी हैं ये
सरे बाजार बिकते, उनके पर दिलदार हम भी थे।