मैं खुद वही कहता रहा जो तुमने कहा है
तूमने मुझे सुना न तुझे मैने सुना है ।
हम थे तो रूबरू मगर रू थे जुदा जुदा
गैरों ने कहा कान में बस उतना सुना है।
मैं खुद वही कहता रहा जो तुमने कहा है
तूमने मुझे सुना न तुझे मैने सुना है ।
हम थे तो रूबरू मगर रू थे जुदा जुदा
गैरों ने कहा कान में बस उतना सुना है।