Post – 2017-03-11

जो लोग भारत की बर्वादी तक जंग रहेगी जंग रहेगी का नारा लगा रहे थे और जो लोग और दल उनके साथ तालियां बजा रहे थे क्या उन्हें पता है कि वे बहुत पहले से मोदी के इलेक्शन कैम्पेन में शामिल थे. अपने मक़सद में कामयाब होने कि ख़ुशी में लड्डू उन्हें बाटना चाहिए और नारा लगाना चाहिए: जब तक अपना काज चलेगा मोदी तेरा राज चलेगा !