Post – 2017-03-10

कहें न कुछ तो कहोगे कि कुछ नहीं कहता
कहें अगर तो कहोगे जबान लंबी है !
छोड़ो औरों को उन्हें कहने दो जो कहते हैं
खरी कटी भी हो लगती जबान लंबी है ।