क्या निहलानी का विरोध करने वालों में से किसी को यह पता है कि भोजपुरी में स्त्री के गुप्तांग को क्या कहते हैं? क्या पता है कि अंडर को अन्दर पढ़ा जा सकता है ? क्या पता है लैबिया मेजोरा का अर्थ क्या है? अर्थात् लैबिया का अर्थ लिप या ओठ होता है? लिपस्टिक का आकार अर्थ और उस पूरे शीर्षक का अर्थ बदल जाएगा । आप जूता निकाल कर निहलानी का विरोध करने वालों पीटना शुरू कर देंगे। निदेशक को तो अवश्य।
अधिक से अधिक लोग साझा करें. यह बदतमीजी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कह कर शोर मचाने वालों के खिलाफ मोर्चा है.