Post – 2016-11-04

भारतीय मुसलमान और भारतीय बुद्धिजीवी – 4

”मैं तुम्‍हारे आत्‍मविश्‍वास को एक व्‍याधि मानूं और तुम्‍हें उस कोटि के सिरफिरे लोगों में गिनूं जो सपनों से बाहर निकल ही नहीं पाते तो कैसा रहे।”

”सपनाें में जीने वाले भी होते हैं और सपनों के सौदागर भी होते है और एक तीसरी कोटि भी होती है, सपनों को सच करने के लिए कुछ करने वालों की मैं उस तीसरी कोटि में आता हूं और इससे अगली कोटि सपनों से डरने और घबराकर भागने वालों की होती है, तुम अपने को इनमें गिनोगे या नहीं।”

वह हंसने लगा, ”जमीन पर उतर कर बात करो । मैं भी चाहता हूं कि हालात बदलें लेकिन मैं उन लोगों के अनुभव को भी नकार नहीं सकता जो डरे हुए हैं कि मुसलमानों को बदला नहीं जा सकता। देखो, हम भी उन जहालतों को तो समझते ही हैं जिनकी आलोचना की जानी चाहिए, मिसाल के लिए आधुनिक शिक्षा की जगह मदरसों की शिक्षा, हिजाबबन्‍दी, और दूसरी भी चीजें। हम उनको इसलिए नहीं छेड़ना चाहते कि ऐसा करते ही वे समझने और बदलने की जगह हमसे ही छिटक जाएंगे, इसलिए साथ रखने के लिए उन पर चुप साधे रहते हैं और उनसे छोटी बुराइयां भी यदि हिन्‍दू समाज में हों तो उनकी आलोचना करते हैं और उनको दूर करना चाहते हैं तो तुम्‍हें लगता है कि हम मुस्लिम लीग की नीति पर चलते हुए हिन्‍दू मूल्‍यों और मान्‍यताओं पर प्रहार कर रहे हैंं। हमारे और तुम्‍हारे बीच सिर्फ एक अन्‍तर है, तुम बुराइयों सहित हिन्‍दू मुल्‍यों को बचाना चाहते हो और दूसरे मूल्‍यो सं अधिक ध्‍यान उन बुराइयों पर देते हो जिन्‍हें दूर करना हमारे सामाजिक हित में है, और हम बुराइयों से मुक्‍त हिन्‍दू समाज की बात करते हैं वर्ना होने को तो मैं भी तुमसे कम हिन्‍दू नहीं हूं।”

”मैं यदि पूछूं, तुमने वह कौन सी पुस्‍तक लिखी है जिसमें हिन्‍दू मूल्‍यों, मानों, इसके इतिहास और उपलब्धियों का उपहास नहीं किया गया है तो तुम संकट में पड़ जाओगे। यह ठीक है कि तुम होने को हमसे कम हिन्‍दू नहीं हो, पर तुम उस कोटि के हिन्‍दू हो जो टुकड़ों पर पलते और टुकड़ों पर बिक जाते हैं, भौतिकवादी जो ठहरे। भूति ही तुम्‍हारी आत्‍मा है, वही धर्म है और उसके लिए तुमने कुछ भी करने से परहेज नहीं किया है।”

अपनी झुंझलाहट को छिपाने के लिए वह हंसने लगा, पर कभी कभी हंसी का भी एक स्‍याह रंग और सिकुड़ा हुआ आकार होता है, यह ठीक वही हंसी थी। कुछ देर चुप रहा फिर बोला, ”अच्‍छा यह बताओ, वह कौन सी बात तुम्‍हें दिखाई दी जिससे तुम्‍हें लगा कि अब मुसलमानों की मानसिकता में बदलाव लाया जा सकता है। मैं भी तो सुनूं।”

”पहली बात तो यह कि तुम लोग स्‍वयं इस बात के लिए तैयार होओ कि उनकी मानसिकता में बदलाव आए। मैंने कहा तुमलोग मुल्‍लों से भी अधिक कठमुल्‍ले हो और मुस्लिम समुदाय की जहालत की कीमत पर भी उसे अपनी गिरफ्त में रखे रहना चा‍हते हो, बल्कि यह कहूं कि उसकी जहालत को ही अपने लिए अवसर समझते हो, अपनी पूंजी तो गलत न होगा। तुम नये मुल्‍ले हो और पुराने मुल्‍लों से अधिक खतरनाक।”

उसकी आवाज में आत्‍मविश्‍वास लौट आया था, ”कोई प्रमाण ?”

”देखो, यदि किसी जाति या समुदाय से पहले कोई अन्‍याय हुआ हो तो हम उसके उत्‍तराधिकारियों से यह मांग करते हैं कि वह उस पर खेद प्रकट करे, इसी तर्क से हमने इंग्‍लैंड की महारानी से जालियांवाला बाग के विष्‍ाय में खेद प्रकट करने की मांग उठी थी, नहरू ने इसको नहीं माना था, फिर एडवर्ड अपनी पत्‍नी के साथ भारत की यात्रा पर आए तो उनसे यह मांग की गई। इसी तर्क से लोगों ने इंग्‍लैंड पहुंची कतिपय बहुमूल्‍य थातियों की बात की वापसी की बात की जाती रही है। सत्‍ता और दमन के प्र‍तीक रही अंग्रेजों की प्रतिमाओं को हटाया गया था। इसी तर्क से विश्‍व हिन्‍दू परिषद ने जो जब तक उपेक्षित पड़ा था जीवनदान पाने के लिए साधुओं, संतों को जुटा कर यह मांग करने लगी कि कम से कम तीन स्‍थलों की मस्जिदों को जिनकाे राम, क़ृष्‍ण औ शिव के मन्दि‍रों को तोड़ कर बनाया गया था, मुसलिम समुदाय को हिन्‍दुओं को सद्भावना पूर्वक हिन्‍दुओं को साैंप देना चाहिए।”

उसने बात पूरी न करने दी, बीच ही में कूद पड़ा, ”तुम भी ऐसी मांग का समर्थन करते हो।”

”मेरी बात बीच में मत लाओ, मैं तो उनमें से हूं जो कहते हैं कि तुम इन मस्जिदों को सौंपने की बात सोचो तो भी मैं एेसा नहीं करूंगा और कहूंगा कि तुम्‍हे इस शर्म के साथ जीना पड़ेगा कि तुम्हारे बुजुर्गों ने हमारे ऊपर ऐसा जुल्‍म किया था। इतिहास के पन्‍नों से तो तुमने इसे हटा दिया, पुरातत्‍व के इन साक्ष्‍यों को मिटाने नहीं दूंगा। मैं तो यह कह रहा हूं कि उस समय जैसी कि सुगबुगाहट सामने आई थी, राम जन्‍मभूमि के विषय में मुल्‍ला इसे जायज प्रस्‍ताव समझ कर इस पर विचार कर रहे थे। इसका एक कारण यह भी था कि जब राजीव ने वोट के चक्‍कर में इसका ताला खुलवाया था तो उसमें सीता की रसोई कायम कर दी गई थी और मुसलमानों ने नमाज पढ़ना छोड़ दिया था। अब उनके लिए यह पुराना ढांचा था और पुरातत्‍व विभाग के लिए एक अनमोल संपदा जिसकी रक्षा यदि करनी थी तो उसे करनी थी। मैं इसे पुरातत्‍व की संपदा के रूप में बचाने के पक्ष में था इसका प्रमाण दे चुका हूं और इसे सरकार की जिम्‍मेदारी मानता था। इसी बीच एक अनपढ़ से आदमी ने ले कर इसके बचाव के लिए मुकदमा दायर कर दिया और तुरत बाबरी ऐक्‍शन कमेटी बन गई और इस कमेटी के सदस्‍यों में सबसे आगे मुल्‍ला नहीं थे, तुम्‍हारे वे इतिहासकार थे जिन्‍होंने प्राचीन भारत के इतिहास का सत्‍यानाश किया था। मैं केवल यह याद दिला रहा था कि मुल्‍ले महज मुल्‍ले हैं, उनको समझाना आसान हो जाय, यदि तुम कठमुल्‍लों का दखल न हो तो क्‍योंकि मुसलमानों के पिछड़ेपन में तुम्‍हारा निहित स्‍वार्थ है। भारतीय मुसलमानों की कट्टरता के लिए मुल्‍ला कम जिम्‍मेदार हैं तुम अधिक। तुम वह छतरी हो जिसके नीचे वे काम करते हैं, मुल्‍ले, सउदी अरब से इमदाद और अमेरिका से समर्थन पाने वाले तबलीगी। अमेरिका सऊदी अरब को और उसके माध्‍यम से मुस्लिम जगत को पिछड़ा रखना चाहता है और तुम इसलिए कि तुम्‍हारे पास दूसरा कोई आधार ही नहीं। तसलीमा नसरीन को आश्रय देने से तुम्‍हारी सरकार ने इन्‍कार किया था और जहां तक याद है! यही काम तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने किया था। 2014 में भारत में निवास का परमिट समाप्‍त होने जिस सरकार ने उसके भारत निवास को संभव बनाया उसका पता लगाना। और जानते हो यूनाइटेड नेशनल प्राग्रेसिव एलाएंस ने उस‍‍‍के बारे में क्‍या विचार व्‍यक्‍त किये थे । इसे इस रपट में पढ़ो इससे अभिव्‍यक्ति की स्‍वतन्‍त्रता की समझ भी दुरुस्‍त हो जाएगी:
The United National Progressive Alliance on Saturday came out strongly against controversial Bangladeshi writer Taslima Nasreen, telling her not to misuse her political asylum in India to hurt the sentiments of a particular community or to cause communal tension in the country. The UNPA also asked the author to apologise for her controversial writings.

At a media briefing after the conclave of UNPA leaders hosted by the Telugu Desam Party in Vijayawada, National Conference leader and former Jammu & Kashmir chief minister Dr Farooq Abdullah articulated the views of the UNPA about the burgeoning controversy.
“Salman Rushdie wrote Satanic Verses and the reaction in the world was so severe that he continues to live in hiding today. We have a similar problem in India. We have a Bangladeshi national Taslima Nasreen. She also writes and reviles Islam and the Prophet of Islam. This is not acceptable to Muslims, not only in India but across the world,” he said.

“Nobody has a right to criticise religion. I am a Muslim but I have no right to criticize Hindus or Hindu Gods or Sikhs or Christians. In the Holy Quran, there is a verse which says you respect your religion and you respect other religions also. Now, when she has done this (blasphemous writing), she has been turned out of her country. India has given her asylum. If she wants to stay in peace and if she wants India to be in peace, she must not continue with that sort of dialogue,” Dr Abdullah added.

“She must say that she is sorry for what she has done. Unless she does that, she is not only going to pay the price but every one of us will have to pay it. This committee feels that she must not violate the asylum granted to her,” the NC leader said.

Asked if the UNPA wanted Taslima Nasreen to be deported, he quipped, “The decision about her staying or leaving has to be made by the government.”
When newsmen pointed out that he was endorsing the stand taken by Islamic fundamentalists, he shot back: “I am not a Maulvi, but I am a Musalman. That is why I say this. I don’t want hatred to be created because there are forces that emerge to take advantage of it.”
UNPA convenor and Telugu Desam Party chief N Chandrababu Naidu intervened to say “It is a sensitive issue. All of us have to live peacefully. That’s why we are saying that this type of writings are not good for the nation and not good for world peace also.”