यह दिल वहां नहीं है जहां देख रहे हो।
मुश्किल वहां नहीं है जहां देख रहे हो ।
जो दिल पर आ पड़ी है गुजरती ही नहीं है
जैसे गुजर रही है वही देख रहे हो ।
सोचा था कि देखोगे हर एक चीज गौर से
तुम हर तरफ से सिर्फ मुझे देख रहे हो।
इस सादा दिली का कोई होगा जवाब क्या
तुम आंख बंद करके जहां देख रहे हो ।