दिल काे इतने करीब से देखा
इत्तफाकन, नसीब से देखा।
दिल में कितने जहान शामिल हैं
मैंने खुद दूरबीन से देखा ।
तुम न समझोगे दिल जले ‘गर हो
तुम न समझोगे सिरफिरे ‘गर हो
तुम न समझोगे जो नफरत में पले
खुद में जो खुर्दबीन से देखा ।
दिल काे इतने करीब से देखा
इत्तफाकन, नसीब से देखा।
दिल में कितने जहान शामिल हैं
मैंने खुद दूरबीन से देखा ।
तुम न समझोगे दिल जले ‘गर हो
तुम न समझोगे सिरफिरे ‘गर हो
तुम न समझोगे जो नफरत में पले
खुद में जो खुर्दबीन से देखा ।