Post – 2016-09-20

जो इतिहास भूल जाते हैं वे बदहवास हो जाते हैं। जो इतिहास गढ़ते हैं वे समाज को नशेड़ी बनाते हैं। जो सही इतिहास लिखते हैं वे वर्तमान की नीव रखते हैं। जो इतिहास की खोज करते हैं वे भविष्‍य का निर्माण करते हैं। भविष्‍य का रास्‍ता इतिहास से हो कर गुजरता है।