तुम भी मानोग कि यह शख्स बुरा है तो नहीं ।
नाम भगवान है पर उतना बुरा है तो नहीं ।
तुम भी मानोगे कि यह हँसता भी है रोता भी
तुम भी मानोगे कि यह तुमसे जुदा है तो नहीं ।
तुम भी मानोगे इसे जानने वाले कम हैं
तुम भी मानोगे मानते हैं वे कम हैं तो नहीं ।
तुम भी मानोगे कि औरों से अलग दीखता है
तुम भी मानोगे कि अपने से बड़ा है तो नहीं ।
तुम भी मानोगे जो कहते थे अाज सुनते हैं
तुम भी मानोगे ही कि इसका जवाब है तो नहीं ।
मैंने भी माना कि अंधों का जमाना था वह
बन्द ऑंखों के लिए कोई कहीं है तो नहीं ।।