उस तरफ देखा करे है, इस तरफ भी देखता।
मैं भी तुझको देखता, और तू भी मुझको देखता।
तेरी ख्वाहिश थी कि मैं तुझ पर फिदा होता रहूं
मर मिटा मैं फिर भी कितनी बार मिट कर देखता।
जुमले वाले मर भी जाते है हजारों बार पर
काश कोई जुमलों से बाहर निकल कर देखता।
छोटा सा दिल है मगर कितनी जगह घेरे हुए
जिस तरह मैं देखता हूँ उस तरह भी देखता।
खून दौड़े है जहां तक दिल भी धड़के है जरूर
हाथ लेता हाथ में नाड़ी पकड़ कर देखता ।
ऐ मेरे सैयाद तेरी भूख काफी तेज थी
वर्ना मेरी धड़कनों को खुद भी पढ़ कर देखता।
तुझको मक्के की पड़ी है मुझको मक्की की पड़ी
तू भी अपनी भूख को मजहब बना कर देखता।
क्या कहा भगवान ने यह याद तक आता नहीं
काश अपने अक्श को अपना समझ कर देखता।
21/22 जुलाई 2016