Post – 2016-05-28

कविता ही सही

शाम है
मद्धिम उजाला
हवाएं ठहरी हुई हैं!
चकित हूं क्यों
दिशाएं डगमग!
कहां जाउंू
किधर जाउूं ?
या यहीं दुबका रहूं
घड़ियां बिताते!
इसी संशय में मिटा सा घिसटता हूं
भविष्यत की ओर
मारे गेड़ुरी अपनी सुरक्षा में!
28.5.2016