Post – 2015-09-15

कौन कहता है कि लो भगवान भी बूढा हुआ
वह अगर माने तो हमको मान लेना चाहिए.
2015-09-15

बात तो कुछ भी न थी कल फिर भी हंगामा हुआ
शोर चारों और से यह क्या हुआ यह क्या हुआ
हमने तो पूछा था खुश खुर्रम तो हैं इस दौर में
आप चीखे ‘लो सरे बाजार मैं रुस्वा हुआ’
‘दोस्त को दुश्मन बनाने का नया अंदाज़ है
‘किसकी सोहबत में रहे इतना असर गहरा हुआ’
‘अब मिटाकर खाक कर देंगे’ कहा क्या आपने?
‘हाथ क्या आएगा, सोचें तो अगर ऐसा हुआ.’
बेवज़ह होता ज़माने में नहीं भगवान कुछ
हमने भी हंसकर कहा ‘जो कुछ हुआ अच्छा हुआ’.
9.15.2015.